Share Market News Today: आज लगातार तीसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में गिरावट आई, जिससे निवेशकों को काफी नुकसान हुआ। आज शुरुआती कारोबार में भी घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले थे। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन बाजार में भारी दबाव बना रहा। सेंसेक्स में एक फीसदी से भी ज्यादा की गिरावट आई। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप फिसलकर 2,54,20,463.77 करोड़ रुपये हो गया। आइए जानते हैं घरेलू शेयर बाजार में आई गिरावट के पांच बड़े कारण क्या हैं -
सोमवार से शुरू हुई भारतीय रिजर्व बैंक की तीन दिवसीय मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के नतीजे बुधवार को जारी होने हैं। इसका असर आने वाले समय में बाजार की चाल पर पड़ेगा। माना जा रहा है कि देश में महंगाई को नियंत्रित करने के लिए आरबीआई रेपो रेट में और वृद्धि कर सकता है।
ग्लोबल मार्केट का हाल-
एशियाई बाजारों से भी कमजोर के संकेत मिले। SGX Nifty 100 अंकों की गिरावट के साथ 16,500 के नीचे खुला।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।