बाजार में बड़ी गिरावट, 953 अंक फिसलकर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी धड़ाम

बिजनेस
डिंपल अलावाधी
Updated Sep 26, 2022 | 16:16 IST

Share Market News Today (आज का शेयर बाजार), 26 September 2022: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,70,14,141.38 करोड़ रुपये हो गया।

Share Market Today: Sensex Nifty Today
Share Market Today: बाजार में बिकवाली हावी, जानें कैसा रहा आज का बाजार? (Pic: iStock) 
मुख्य बातें
  • डोमेस्टिक शेयर बाजार में गिरावट गहरा गई है।
  • आज निवेशकों को लाखों-करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
  • सेंसेक्स में लगातार चौथे कारोबार सत्र में गिरावट आई।

Share Market Today, 26 Sept 2022: मंदी की आशंका के बीच हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली हावी रही। आज स्टॉक मार्केट में दिनभर चौतरफा गिरावट देखी गई। निफ्टी मेटल और रियल्टी शेयर फिसलने के बदौलत शेयर बाजार में गिरावट और बढ़ गई। बीएसई का सेंसेक्स 953.70 अंक यानी 1.64 फीसदी की गिरावट के साथ 57,145.22 के स्तर पर आ गया है। वहीं एनएसई का निफ्टी 311.05 अंक यानी 1.80 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ 17,016.30 पर बंद हुआ। 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में नरम रुख
ग्लोबल मार्केट में नरम रुख और विदेशी निवेशकों की निकासी के बीच घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी रहा। एशिया के अन्य बाजारों की बात करें, तो दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट के साथ बंद हुए। इनके साथ ही यूरोपीय शेयर बाजारों में भी शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख था। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार भी गिरावट के साथ बंद हुए थे।

निफ्टी आईटी के अलावा सभी सेक्टर्स गिरावट पर बंद हुए। मेटल और रियल्टी के साथ ही सोमवार को बैंक, ऑटो, फाइनेंस सर्विस, एफएमसीजी, मीडिया, फार्मा, पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंक भी लाल निशान पर बंद हुए।

Gold-Silver Rate Today, 26 Sept 2022: जानें ग्लोबल मार्केट और घरेलू बाजार में कितनी है गोल्ड-सिल्वर की कीमत

दिग्गज शेयरों का हाल
बीएसीई पर लिस्टेड प्रमुख कंपनियों में से आज एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस, नेस्ले इंडिया और विप्रो के शेयर बढ़त पर बंद हुए। डॉक्टर रेड्डी, टेक महिंद्रा, एल एंड टी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, कोटक बैंक, सन फार्मा, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, आईटीसी, टाटा स्टील, मारुति, आईसीआईसीआई बैंक, आदि शामिल हैं।

एक बार फिर ऐतिहासिक स्तर पर फिसला रुपया, डॉलर इंडेक्स का ऐसा है हाल

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर