बढ़िया रहा बाजार का मूड, 53 हजार के पार पहुंचा सेंसेक्स

बिजनेस
डिंपल अलावाधी
Updated Jun 27, 2022 | 15:55 IST

Share Market News Today (आज का शेयर बाजार), 27 June 2022: पिछले हफ्ते 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,367 अंक यानी 2.66 फीसदी बढ़ा था।

Share Market Today: Sensex Nifty Today
Share Market Today: हफ्ते के पहले दिन सभी सेक्टर्स में आई बढ़त (Pic: iStock) 
मुख्य बातें
  • पिछले हफ्ते टॉप 10 मूल्यवान कंपनियों में से नौ के मार्केट कैप में वृद्धि हुई थी।
  • इसमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) सबसे आगे रही थी।
  • आज BSE पर लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैप 2,44,60,844.04 करोड़ हो गया।

Share Market News Today, 27 June 2022: वैश्विक बाजारों में मजबूती के चलते बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) में सोमवार को तेजी आई। दिनभर के उतार- चढ़ाव के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 433.30 अंकों (0.82 फीसदी) के उछाल के साथ 53,161.28 पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) भी 132.80 अंक (0.85 फीसदी) बढ़कर 15,832.05 पर पहुंच गया। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सभी सेक्टर्स में खरीदारी हुई।

इस हफ्ते इन कारकों के प्रभावित होगी बाजार की चाल
उल्लेखनीय है कि इस हफ्ते शेयर बाजार का रुख वैश्विक रुझानों, कच्चे तेल की कीमत में उतार-चढ़ाव और विदेशी संस्थागत निवेश की चाल से प्रभावित होगा। निवेशकों की नजर डॉलर के मुकाबले रुपये में उतार- चढ़ाव पर रहेगी। ये सप्ताह वायदा सौदों के पूरा होने के अलावा ऑटो बिक्री के मासिक आंकड़ों के लिहाज से भी अहम है। आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने पिछले सत्र यानी शुक्रवार को शुद्ध रूप से 2,353.77 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे।

Gold-Silver Rate Today, 27 June 2022: फिर बढ़ा सोने का दाम, ग्लोबल मार्केट में भी हुआ महंगा

कारोबार के अंत में बीएसई पर ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल-

सोमवार को आईटी के शेयरों ने मोर्चा संभाला क्योंकि इसके शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल आया। इसमें 2.05 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। इसके अलावा फाइनेंस सर्विस, एफएमसीजी, आईटी, मीडिया, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी , बैंक और ऑटो भी हरे निशान पर बंद हुए।

How To Become Crorepati: महंगाई में भी बन सकते हैं करोड़पति, बस करना होगा ये काम

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर