सिर्फ मुद्रास्फीति के आंकड़े ही नहीं, इस हफ्ते इन सभी कारकों से प्रभावित होगी बाजार की चाल

Share Market: विश्लेषकों का कहना है कि राकेश झुनझुनवाला देश की अर्थव्यवस्था और बाजारों के लिये उत्साह का संचार करने वालों में शामिल थे।

Share Market Today News factors that determine Sensex Nifty BSE NSE
इस हफ्ते मुद्रास्फीति के आंकड़े तय करेंगे बाजार की चाल (Pic: iStock) 

नई दिल्ली। सोमवार को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर शेयर बाजार में कारोबार नहीं हो रहा है। दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh JhunJhunwala) का रविवार को निधन हो गया। यह खबर एक सदमे के रूप में सामने आई। पिछले हफ्ते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1,047 अंक यानी 1.83 फीसदी चढ़ा था। यह 59 हजार के ऊपर है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 300 अंक यानी 1.95 फीसदी मजबूत होकर 17,698.15 पर पहुंच गया। अवकाश की वजह से इस हफ्ते कारोबारी दिवस कम हैं।

इन कारकों से प्रभावित होगा बाजार
घरेलू शेयर बाजार की चाल इस सप्ताह वैश्विक रुख, थोक मुद्रास्फीति के आंकड़े, विदेशी संस्थागत निवेशकों का पूंजी प्रवाह और कच्चे तेल की कीमतों से तय होगी। विश्लेषकों ने यह बात कही। निवेशकों की नजर मंगलवार को जारी होने वाले थोक कीमत सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आंकड़े पर होगी। जुलाई महीने में खुदरा महंगाई दर 6.71 प्रतिशत और जून में औद्योगिक उत्पादन 12.3 प्रतिशत बढ़ा।

लिवाली कर रहे हैं विदेशी संस्थागत निवेशक
कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी शोध प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा, 'कंपनियों के वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही के वित्तीय परिणाम लगभग आ चुके हैं। ऐसे में बाजार की नजर अब मुद्रास्फीति, केंद्रीय बैंक के नीतिगत दर को लेकर कदम, कच्चे तेल की कीमतें और प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में मंदी को लेकर चिंताओं पर होगी।' शेयर बाजार के लिये अच्छी बात यह है कि विदेशी संस्थागत निवेशक अब लिवाली कर रहे हैं। अगस्त के पहले दो सप्ताह में उन्होंने 22,450 करोड़ रुपये निवेश किये हैं।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि इस हफ्ते बाजार की नजर मुद्रास्फीति रुख और केंद्रीय बैंक के नीतिगत निर्णय के असर जैसे कारकों पर होगा। सैमको सिक्योरिटीज के अपूर्व सेठ ने कहा कि दुनिया भर के बाजारों की नजर इस सप्ताह प्रकाशित होने वाले एफओएमसी (फेडरल ओपन मार्केट कमेटी) की बैठक के ब्योरे पर होगी। ब्योरे में क्या है, उस पर भी बाजार की चाल निर्भर करेगी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में खुदरा शोध प्रमुख दीपक जसानी ने कहा कि कुल मिलाकर भारतीय बाजार जब मंगलवार को खुलेगा, अमेरिकी बाजारों में शुक्रवार और सोमवार के रुझानों का असर होगा।
(एजेंसी इनपुट के साथ)

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर