नई दिल्ली। आज सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत हरे निशान पर हुई थी। लेकिन बाजार खुलने के बाद घरेलू बाजार में भारी गिरावट आई और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी लाल निशान पर पहुंच गए। दोपहर 1:21 बजे सेंसेक्स 802.05 अंक यानी 1.48 फीसदी लुढ़ककर 53562.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इस दौरान निफ्टी में 226.50 अंकों की गिरावट आई। यह 1.39 फीसदी फिसलकर 16013.55 के स्तर पर पहुंच गया।
हरे निशान पर खुला था बाजार
शुरुआती कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 150.10 अंक (0.28 फीसदी) ऊपर 54514.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 48 अंक (0.30 फीसदी) बढ़कर 16288 के स्तर पर खुला था। तब 840 शेयरों में तेजी आई, 574 शेयरों में गिरावट आई और 117 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।
सभी सेक्टर्स में गिरावट
खबर लिखने के समय पर सभी सेक्टर्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी पीएसयू बैंक में आई। यह 3.01 फीसदी लुढ़क गया। ऑटो, आईटी, मीडिया, मिटल और रियल्टी में दो फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। इनके अलावा बैंक, फाइनेंस सर्विस, एफएमसीजी, फार्मा और प्राइवेट बैंक भी लाल निशान पर हैं।
फिलहाल कोटक बैंक के अलावा सभी दिग्गज कंपनियों के शेयर लाल निशान पर हैं-
ग्लोबल मार्केट में Dow Jones के अलावा सभी हरे निशान पर बंद हुए हैं। यह 0.26 फीसदी उछला है। S&P 500 0.25 फीसदी बढ़ा, Nasdaq 0.98 फीसदी बढ़ा, FTSE 100 0.37 फीसदी बढ़ा, DAX 1.15 फीसदी बढ़ा और CAC40 0.51 फीसदी बढ़ा।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।