नई दिल्ली। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच 12 मई को भारतीय सूचकांक भी नकारात्मक स्तर पर खुले। निफ्टी 16,000 के नीचे फिसल गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 589.10 अंक गिरकर 53499.29 पर खुला और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 169.30 अंक (1.05 फीसदी) नीचे 15997.80 पर खुला। 442 शेयरों में तेजी आई, 14888 शेयरों में गिरावट आई और 65 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बाजार के खुलते ही गिरावट और बढ़ गई। सुबह 9:50 बजे सेंसेक्स 930.73 अंक फिसलकर 53157.66 पर और निफ्टी 290.60 अंक गिरकर 15876.50 पर कारोबार कर रहा है।
इस दौरान बीएसई पर ऐसा था दिग्गज शेयरों का हाल-
बाजार में लगातार गिरावट, करेक्शन में क्या खरीदें, कौन से शेयरों से बचें?
ग्लोबल मार्केट का हाल
अनुमान से ज्यादा रिटेल महंगाई के चलते अमेरिकी बाजारों में बिकवाली रही। Dow Jones दिन की ऊंचाई से करीब 800 अंक (1.02 फीसदी) लुढ़का, वहीं Nasdaq में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई। एशियाई बाजारों से कमजोर संकेत दिखे। SGX Nifty करीब 200 अंकों की भारी गिरावट के साथ 16,000 के नीचे फिसला। S&P 500 1.65 फीसदी लुढ़का, FTSE 100 1.44 फीसीद मजबूत हुआ, DAX 2.17 फीसदी उछला और CAC 40 2.05 फीसदी बढ़ा।
निफ्टी स्मॉल कैप और मिड कैप में 1 फीसदी से भी ज्यादा की गिरावट आई। सभी सेक्टर्ल लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी पीएसयू बैंक में आई। यह 3.38 फीसदी फिसला। बैंक, ऑटो, फाइनेंस सर्विस, एफएमसीजी, प्राइवेट बैंक और रियल्टी में दो फीसदी से भी ज्यादा की गिरावट आई। मीडिया, मेटल और फार्मा 1 फीसदी से ज्यादा गिर गए। आईटी भी लाल निशान पर कारोबार कर रहा है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।