Share Market News Today, 16 March 2022: शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहा। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) में 1000 अंक से भी ज्यादा की तेजी आई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) भी शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 1039.80 अंक (+1.86 फीसदी) की बढ़त के साथ 56,816.65 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी कारोबार के अंत में 312.35 अंक (+1.87 फीसदी ऊपर 16,975.35 पर पहुंच गया।
इन शेयरों में आई बढ़त और इनमें आई गिरावट
दिग्गज शेयरों पर नजर डालें, तो सेंसेक्स में पावर ग्रिड और सन फार्मा के अलावा सभी शेयरों में तेजी आई। इनमें अल्ट्राटेक सीमेंट, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, इंफोसिस, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, आईटीसी, नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स, विप्रो, एचसीएल टेक, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस, टीसीएस, एम एंड एम, कोटक बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, भारतीय एयरटेल, टाइटन, एनटीपीसी, डॉक्टर रेड्डी, मारुति और एल एंड टी शामिल हैं।
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें, तो आइए जानते हैं किनमें कितनी बढ़त आई-
आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 816.35 अंक बढ़त के साथ 56593.20 के स्तर पर खुला था और निफ्टी 237.40 अंकों की मजबूती के साथ 16900.40 के स्तर पर खुला था।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।