Share Market News Today, 20 Sept 2022: ग्लोबल शेयर मार्केट में कमजोरी के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में तीन कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट सोमवार को थम गई। आज यानी मंगलवार को भी बढ़त का सिलसिला जारी है। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी तेजी के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 549.31 अंक यानी 0.93 फीसदी चढ़कर 549.31 अंक पर खुला। इसी तरह निफ्टी भी 164.20 अंक यानी 0.93 फीसदी की मजबूती के साथ 17786.50 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार के दौरान 1722 शेयरों में तेजी आई, 360 शेयरों में गिरावट आई और 90 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
इसके बाद बाजार में तेजी और भी बढ़ गई। सुबह 9:53 बजे सेंसेक्स 735 अंर उछलकर 59876.80 के स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान निफ्टी 231.65 अंक यानी 1.31 फीसदी की तेजी के साथ 17853.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्चेंसज पर सभी देग्गज कंपनियों के शेयर बढ़त पर कारोबार कर रहे थे-
सेक्टोरल फ्रंट पर सभी सेक्टर्स हरे निशान पर हैं। इनमें पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, मीडिया, मेटल, आईटी, फार्मा, बैंक, आईटी, ऑटो, एफएमसीजी, फाइनेंस सर्विस और रियल्टी शीमिल हैं।
ग्लोबल मार्केट में मिला- जुला एक्शन
ग्लोबल बाजारों में मिला जुला एक्शन देख जा रहा है। अमेरिकी बाजारों में तेजी है। Dow Jones 0.64 फीसदी चढ़ा, नैस्डैक में 86 अंकों से ज्यादा का उछाल है। यूरोपीय बाजार मिले-जुले रुख पर बंद हुए। FTSE 0.62 फीसदी नीचे, CAC 40 0.26 फीसदी नीचे और DAX 0.49 फीसदी ऊपर बंद हुआ। एशियाई बाजारों में बढ़त है। SGX निफ्टी 130 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।