Share Market News Today, 21 Dec 2021: अंतरराष्ट्रीय स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच आज 21 दिसंबर 2021 को भारतीय शेयर बाजारों में मजबूत शुरुआत हुई। घरेलू बाजार हरे निशान पर कारोबार कर रहा है। बाजार खुलने के कुछ मिनट बाद ही सेंसेक्स 500 से ज्यादा अंक बढ़ गया था। दोपहर 12.06 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1036.42 अंक यानी 1.86 फीसदी बढ़कर 56,858.43 के स्तर पर था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 312.10 अंक (1.88 फीसदी) बढ़कर 16,926.30 पर कारोबार कर रहा था।
सभी सेक्टर्स में बढ़त
सभी सेक्टर्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। इनमें आईटी, बैंक, ऑटो, फाइनेंस सर्विस, एफएमसीजी, मीडिया, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक और रियल्टी शामिल हैं।
दिग्गज कंपनियों का हाल
दिग्गज कंपनियों की बात करें, तो इस दौरान पावर ग्रिड के अतिरिक्त सभी शेयर हरे निशान पर थे। इनमें एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, विप्रो, रिलायंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन, एल एंड टी, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, सन फार्मा, नेस्ले इंडिया, इंफोसिस, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, आईटीसी, कोटक बैंक, डॉक्टर रेड्डी, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, मारुति, एम एंड एम और एक्सिस बैंक शामिल हैं।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उछाल
भारतीय इक्विटी बाजारों में रिकवरी अन्य एशियाई सूचकांकों के अनुरूप थी, जो आज ज्यादातर अधिक थे। जापान का निक्केई 1.94 फीसदी, ऑस्ट्रेलिया का ASX 200 इंडेक्स 0.79 फीसदी, शंघाई कंपोजिट 0.41 फीसदी बढ़ा जबकि ताइवान भारित 0.57 फीसदी बढ़ा। हैंग सेंग और कोस्पी क्रमश: 0.52 फीसदी और 0.54 फीसदी चढ़े। रातों-रात अमेरिकी इक्विटी सूचकांक निचले स्तर पर बंद हुए। डाउ जोंस 1.23 फीसदी, एसएंडपी 500 1.14 फीसदी और नैस्डैक 1.24 फीसदी गिरे।
पिछले सत्र में निवेशकों को हुआ था भारी नुकसान
पिछले सत्र में यानी सोमवार को बाजार में भारी गिरावट आई थी। सेंसेक्स 1189.73 अंक गिरकर 55,822.01 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 371.00 अंक (2.18 फीसदी) गिरकर 16,614.20 पर बंद हुआ था। वहीं कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1600 से ज्यादा अंक लुढ़क गया था। निफ्टी 500 अंक से ज्यादा फिसला था। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के बढ़ते मामलों के चलते निवेशकों को भारी नुकसान हुआ था। साथ ही एफपीआई (FPI) की निकासी का भी दबाव था।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।