Share Market News Today, 21 Jan 2022: आज घरेलू बाजार (Share Market) जोरदार गिरावट के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 564.36 अंक यानी 0.95 फीसदी गिरकर 58900.26 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 160.30 अंक (0.90 फीसदी) लुढ़ककर 17596.70 पर खुला। शुरुआती कारोबार में 806 शेयरों में तेजी आई, 1289 शेयरों में गिरावट आई और 89 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। कमजोर वैश्विक बाजारों से घरेलू शेयर बाजार प्रभावित हुआ।
ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, आयशर मोटर्स, अडानी पोर्ट्स और बजाज फाइनेंस में निफ्टी पर सबसे अधिक गिरावट आई, जबकि शीर्ष बढ़त वाले शेयरों में आईटीसी, बीपीसीएल, एचयूएल और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज शामिल थे।
प्री ओपन के दौरान ऐसा था बाजार का हाल
प्री ओपन के दौरान सुबह 9:01 बजे सेंसेक्स 170.65 अंक (0.29 फीसदी) नीचे 59293.97 पर था और नफ्टी 129.60 अंक या 0.73 फीसदी नीचे 17627.40 के स्तर पर था।
27 जनवरी को लॉन्च होगा अडानी विल्मर का आईपीओ
अडानी विल्मर (Adani Wilmar) 27 जनवरी को 3,600 करोड़ रुपये का अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लॉन्च करेगी। आईपीओ 27 जनवरी को अभिदान के लिए खुलेगा और 31 जनवरी को बंद होगा। कंपनी ने आईपीओ का आकार 4,500 करोड़ रुपये से घटाकर 3,600 रुपये किया था। अहमदाबाद स्थित इस कंपनी अपने शेयर के लिए 218-230 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। मालूम हो कि अडानी विल्मर अडानी समूह और सिंगापुर स्थित विल्मर समूह के बीच 50:50 का संयुक्त उद्यम है। यह कंपनी फॉर्च्यून ब्रांड के तहत खाना पकाने के तेल और कुछ अन्य उत्पाद बेचता है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।