Share Market News Today, 25 Jan 2022: Share Market Fall Reason: घरेलू शेयर बाजार में लगातार गिरावट से निवेशकों में हाहाकार मच गया है। मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी खुलते ही लुढ़क गए। शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 905.16 अंक यानी 1.57 फीसदी की गिरावट के साथ 56,586.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 253.80 अंक (1.48 फीसदी) गिरकर 16,895.30 पर कारोबार कर रहा था।
पिछले सत्र में 1545 अंक नीचे बंद हुआ था सेंसेक्स
पिछले सत्र में 30 शेयरों वाला सूचकांक 1,545.67 अंक या 2.62 फीसदी की गिरावट के साथ 57,491.51 पर बंद हुआ था। इसी तरह, एनएसई निफ्टी 468.05 अंक या 2.66 फीसदी की गिरावट के साथ 17,149.10 पर बंद हुआ था।
दरअसल पिछले कई दिनों से बाजार में जबरदस्त बिकवाली देखने को मिल रही है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से दरों में वृद्धि के स्तर को लेकर अनिश्चितता का माहौल है। इसकी वजह से दुनियाभर के शेयर बाजारों में डर बना हुआ है। बजट से पहले सप्ताह में कारोबारियों को 26 जनवरी को संघीय ओपन मार्केट समिति (FOMC) की बैठक के नतीजों का इंतजार है।
इन शेयरों में आई गिरावट
सेंसेक्स में एशियन पेंट्स में सबसे ज्यादा, 4.38 फीसदी की गिरावट आई। इसके बाद विप्रो, टेक महिंद्रा, एलएंडटी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक का स्थान रहा। दूसरी ओर, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल और पावर ग्रिड लाभ में रहे।
FII ने बेचे 3,751.58 करोड़ के शेयर
अमेरिका में स्टॉक एक्सचेंज सकारात्मक नोट पर बंद हुए। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.85 फीसदी बढ़कर 87.00 डॉलर प्रति बैरल हो गया। स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता बने रहे, क्योंकि उन्होंने सोमवार को 3,751.58 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।