Share Market News Today, 27 June 2022: आज हफ्ते के पहले ही कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार शानदार मजबूती के साथ खुला। आज घरेलू बाजार पर ग्लोबल मार्केट का असर है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 618.67 अंक (1.17 फीसदी) उछलकर 53346.65 पर खुला। वहीं निफ्टी 181.10 अंक (1.15 फीसदी) ऊपर 15880.40 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में 1652 शेयरों में तेजी आई, 275 शेयरों में गिरावट आई और 108 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
ग्लोबल मार्केट
एशियाई बाजारों से तेजी के संकेत हैं। SGX Nifty 130 अंकों की तेजी के साथ 15800 के पार खुला। इसके खुलने के बाद मजबूती और भी बढ़ गई और यह 200 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 15900 के पार पहुंच गया। पिछले 3 हफ्तों की कमजोरी के बाद US के तीनों इंडेक्स में तेजी आई। दरों में तेज बढ़ोतरी की आशंका कम होने से अमेरिकी बाजारों में शुक्रवार को जोरदार तेजी आई थी। Dow Jones 823 अंक चढ़ा, Nasdaq में 3.34 फीसदी उछाल आया।
इस वीडियो से जानिए मार्केट की हर बड़ी खबर-
ऐसा रहा अन्य ग्लोबल बाजारों का हाल-
खबर लिखने के समय तक सभी सेक्टर्स हरे निशान पर थे। सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी मेटल में आई। यह 2.50 फीसदी उछाल के साथ कारोबार कर रहा है। इसके अलावा आईटी भी दो फीसदी ऊपर है। बैंक, ऑटो, एफएमसीजी, फाइनेंस सर्विस, मीडिया, प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक, रियल्टी और फार्मा भी हरे निशान पर है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।