Share Market News Today, 29 Aug 2022: ग्लोबल मार्केट में आई भारी गिरावट से घरेलू शेयर बाजार में कोहराम मच गया है। सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी भारी गिरावट पर खुले। शुरुआत में 30 अंक वाला बीएसई सेंसेक्स 1,210.62 अंक (2.06 फीसदा) की गिरावट के साथ 57623.25 अंक पर खुला। वहीं, निफ्टी में भी भारी गिरावट देखी गई। यह 361.50 अंक (2.06 फीसदी) टूटकर 17197.40 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में 433 शेयरों में तेजी आई, 1965 शेयरों में गिरावट आई और 135 शेयर सपाट स्तर पर खुले।
देखें शेयर बाजार का शुरुआती एक्शन और मार्केट की हर बड़ी खबर -
क्यों लुढ़के सेंसेक्स-निफ्टी?
फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल के बयान से अमेरिकी बाजार में भारी गिरावट देखी गई। इसका असर घरेलू बाजार में देखने को मिला। ग्लोबल मार्केट का असर डोमेस्टिक मार्केट पर पड़ा। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 1000 अंक से ज्यादा और नैस्डैक 3.94 फीसदी टूटकर बंद हुआ था। यूरोपीय बाजार में भी कमजोरी रही।
जैक्सन होल में फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा कि महंगाई को काबू में लाने के लिए पूरी ताकत से प्रहार करेंगे। महंगाई दर को 2 फीदी तक लाने के लिए पॉलिसी में बदलाव किया जाएगा। प्राइस स्टेबिलिटी नहीं लाए, तो अर्थव्यवस्था के परिणाम गंभीर होंगे। पिछले कारोबारी सत्र में S&P 500 में 3.37 फीसदी की गिरावट आई, FTSE 100 में 0.70 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, DAX 1.88 फीसदी और CAC 1.68 फीसदी लुढ़का।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।