नई दिल्ली। शुक्रवार को डोमेस्टिक स्टॉक मार्केट में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी में जोरदार गिरावट आई। वैश्विक बाजारों में कमजोर रूख की वजह से घरेलू शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आई। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में ही निवेशकों को 5.10 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा का नुकसान हो गया था। दिनभर की उथल-पुथल के बाद बीएसई का सेंसेक्स 866.65 अंक यानी 1.56 फीसदी लुढ़ककर 54,835.58 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 271.40 अंक (1.63 फीसदी) की गिरावट के साथ 16,411.25 पर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में बीएसई पर टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, एसबीआई, आईटीसी, एनटीपीसी, टाटा स्टील औऱ सन फार्मा हरे निशान पर थे। वहीं रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति, टाइटन, टीसीएस, इंफोसिस, विप्रो, एचडीएफसी, इंफोसिस और एचडीएफसी बैंक लाल निशान पर थे।
Gold-Silver Rate Today, 6 May 2022: महंगा हो गया सोना, चांदी के भी बढ़े दाम, इतनी हुई कीमत
रियल्टी में 3 फीसदी से भी ज्यादा की गिरावट
सेक्टोरल फ्रंट पर आज सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी रियल्टी में आई। यह 3.56 फीसदी फिसल गया। इसके अलावा, मीडिया, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंर, प्राइवेट बैंक, आईटी, फाइनेंस सर्विस और बाकी सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए।
आज जोमैटो के शेयर में जबरदस्त गिरावट आई। यह 169 रुपये के उच्चतम स्तर से 60 फीसदी से भी ज्यादा टूट गया। बीएसई पर यह 1.22 फीसदी नीचे 60.50 पर बंद हुआ।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।