Share Market News Today, 7 Feb 2022: आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को घरेलू शेयर बाजार भारी गिरावट पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स 57,500 और निफ्टी 17,200 के नीचे पहुंच गया है। दोपहर 2:03 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1205.63 अंक यानी 2.06 फीसदी गिरकर 57439.19 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 354.85 अंक (2.03 फीसदी) गिरकर 17161.45 पर था।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 91.91 अंक या 0.16 फीसदी नीचे 58552.91 पर खुला था, जबकि निफ्टी 25.50 अंक या 0.15 फीसदी लुढ़ककर 17490.80 पर खुला था।
सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर
सेक्टर्स पर नजर डालें, तो दोपहर दो बजे के करीब पीएसयू बैंक के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर थे। इनमें आईटी, बैंक, ऑटो, फाइनेंस सर्विस, एफएमसीजी, मीडिया, मेटल, फार्मा, प्राइवेट बैंक और रियल्टी शामिल हैं।
दिग्गज शेयरों का हाल
वहीं टॉप गेनर्स और लूजर्स की बात करें, तो इस दौरान ओएनजीसी, पावर ग्रिड, एसबीआई, एनटीपीसी और कोल इंडिया के शेयर्स बढ़त पर कारोबार कर रहे थे। वहीं एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लाइफ, बजाज फाइनेंस, एल एंड टी और ब्रिटानिया लाल निशान पर थे।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।