नई दिल्ली। आज भारतीय शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 612.05 अंक (1.12 फीसदी) गिरकर 54223.53 पर खुला और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 174.50 अंक (1.06 फीसदी) नीचे 16236.80 पर खुला। शुरुआती कारोबार में 816 शेयरों में तेजी आई, 1434 शेयरों में गिरावट आई और 138 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
खबर लिखने के समय तक ऐसा था दिग्गज शेयरों का हाल-
सभी सेक्टर्स में गिरावट
इस दौरान सभी सेक्टर्स लाल निशान पर थे। सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी मेटल और पीएसयू बैंक में आई। इनके अलावा बैंक, ऑटो, फाइनेंस सर्विस, एफएमसीजी, आईटी, मीडिया, फार्मा, प्राइवेट बैंक और रियल्टी शामिल हैं।
ग्लोबल मार्केट का हाल
ग्लोबल मार्केट की बात करें, तो शुक्रवार को सभी वैश्विक बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। अमेरिकी बाजार Dow Jones करीब 100 अंक यानी 0.30 फीसदी लुढ़का। Nasdaq 1.40 फीसदी टूटकर बंद हुआ। यरोपीय बाजारों में भी कमजोरी रही। S & P 500 0.57 फीसदी लुढ़का। FTSE 100 1.40 फीसदी नीचे बंद हुआ। DAX 1.64 फीसदी लुढ़क गया और CAC 40 में 1.73 फीसदी की गिरावट आई।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,51,10,125.85 करोड़ रुपये हो गया । आज डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।