नई दिल्ली : कोरोना की वजह से 25 मार्च से लागू हुए लॉकडाउन के बाद आज (08 जून) से देश अधिकतर राज्यों में शॉपिंग मॉल्स, रेस्टोरेंट, होटल्स, कॉमर्शियल सेंटर खुल गए हैं। लॉकडाउन के दौरान निवेशकों का झुकाव सोने के प्रति बढ़ गया था। हाजिर बाजार बंद था। निवेशक वायदा बाजार में निवेश करने लगे थे। जिससे लगातार सोने की कीमत बढ़ती चली गई। जब भी अर्थव्यवस्था की खराब हालत में सोना में निवेश बेहतर माना जाता है। इसमें निवेश करने से जोखिम कम होता है और रिटर्न अच्छा मिलता है। अगर आप भी सोना में निवेश करना चाहते हैं तो मोदी सरकार आज (8 जून) से एक बार फिर सोने में निवेश का मौका दे रही है। मोदी सरकार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की तीसरी किस्त के तहत 8 से लेकर 12 जून के बीच इसका सब्सक्रिप्शन लिया जा सकता है। इसकी किस्त 16 जून को जारी की जाएगी। इससे पहले दो सीरीज में निवेश हो चुका है। नीचे आप निवेश के नियम और तीसरे सीरीज में गोल्ड बॉन्ड की कीमत जान सकते हैं।
पहली सीरीज को 17.73 लाख यूनिट के लिए करीब 822 करोड़ का निवेश हुआ जबकि दूसरी सीरीज में 25 लाख यूनिट बेचकर 1,168 करोड़ रुपए का निवेश हुआ। सॉवरेन गोल्ड बांड की कीमत तय कर दी गई है। 4677 रुपए प्रति ग्राम की दर से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की तीसरी किस्त के तहत 8 जून से लेकर 12 के बीच आप निवेश कर सकते हैं। केंद्र सरकार इस योजना की शु्रूआत 2015 में की थी। इसमें आप निवेश कर सकते हैं लेकिन इसे खरीद कर पहन नहीं सकते हैं। आप इस स्कीम में निवेश कर टैक्स भी बचा सकते हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।