जबलपुर-कोलकाता के लिए स्पाइसजेट ने शुरू की सीधी उड़ान, केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने किया उद्धाटन 

बिजनेस
कुंदन सिंह
कुंदन सिंह | Special Correspondent
Updated Jul 22, 2022 | 21:52 IST

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह ने जबलपुर और कोलकाता के बीच स्पाइसजेट की सीधी उड़ान का उद्घाटन किया।

SpiceJet started direct flight for Jabalpur-Kolkata movement, Union Minister Scindia inaugurated
जबलपुर-कोलकाता के बीच सीधी उड़ान की शुरुआत 

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह ने शुक्रवार को स्पाइसजेट द्वारा जबलपुर और कोलकाता के बीच सीधी उड़ान का उद्घाटन किया। शुरुआत दौर में इस रूट पर कम दूरी की उड़ानों के लिए डिजाइन किए गए Q400 जिनमे 78-सीटर टर्बो प्रोप विमान चलेगी। स्पाइस जेट ने आज अपने डोमेस्टिक रूट के लिए 26 नई सेवा शुरू कर रहा हैं कोलकाता जबलपुर उसी का एक हिस्सा हैं।

इस अवसर पर बोलते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पिछले एक साल में देश में हवाई सेवाओं में व्यापक विस्तार हुआ है, खासकर मध्य प्रदेश में जहां जुलाई 2021 में प्रति सप्ताह 554 विमानों की आवाजाही हुई थी और अब यह आंकड़ा है। 980 तक चला गया।  उन्होंने कहा कि जबलपुर अब 10 शहरों से जुड़ गया है, और विमानों की आवाजाही 182 हो गई है। इसी तरह, ग्वालियर जुलाई, 2021 में 56 विमानों की आवाजाही के साथ 4 शहरों से जुड़ा था, और यह आंकड़ा 100 के करीब बढ़ गया है। वही 308 विमानों की आवाजाही के साथ इंदौर का आंकड़ा 468 तक चला गया है और अब 20 शहरों से जुड़ा है। राज्य की राजधानी भोपाल, जिसका जुलाई 2021 में 5 शहरों के साथ हवाई संपर्क था, अब 13 शहरों से जुड़ गया है और इसमें 226 विमानों की आवाजाही है। खजुराहो हवाई अड्डा भी दिल्ली से जुड़ा है, जिसकी प्रति सप्ताह 4 उड़ानें हैं।

गौरतलब है कि जबलपुर हवाईअड्डा 1930 में स्थापित किया गया था, और द्वितीय विश्व युद्ध में इसका इस्तेमाल किया गया था। अब जाकर हवाई अड्डे का विस्तार किया जा रहा है, जिसमें रनवे की लंबाई 1988 मीटर से बढ़कर 2750 मीटर की गई है। पीक आवर्स में टर्मिनल बिल्डिंग की क्षमता 200 यात्रियों से बढ़ाकर 250 की जा रही है, और इसका क्षेत्रफल 2600 वर्ग मीटर से बढ़कर 10713 वर्ग मीटर हो जाएगा। 3 एयरो ब्रिज बनाए जा रहे हैं, और नए एटीसी टावर और फायर स्टेशन बनाए जा रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि 412 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा विस्तार कार्य अगले साल मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर