Stock Market: कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच सोमवार को भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में भारी गिरावट देखी गई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडिक्स सेंसेक्स लगभग 2 महीनों में पहली बार 59,000 से नीचे आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 18 हजार के नीचे बंद हुआ। सेंसेक्स 1170.12 अंक लुढ़ककर 58,465.89 पर बंद हुआ और निफ्टी 348.25 अंक गिरकर 17,416.55 पर बंद हुआ। निवेशकों को 8 लाख करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ।
इससे पहले दोपहर 1.35 बजे सेंसेक्स 1171.11 अंक (1.96 फीसदी) लुढ़ककर 58,464.90 पर कारोबार कर रहा था। इस दौरान निफ्टी 331.45 अंक (1.87 फीसदी) लुढ़ककर 17,433.35 पर था। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 202.56 अंक नीचे 59,433.45 पर था। वहीं निफ्टी 56.30 अंक नीचे 17708.50 पर था। निफ्टी ने आज छह महीने में सबसे बड़ा करेक्शन देखा।
रिलायंस के शेयर धड़ाम
अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने सऊदी अरब की कंपनी सऊदी अरामको को अपनी तेल रिफाइनरी और पेट्रोरसायन कारोबार में 20 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के सौदे के पुनर्मूल्यांकन की घोषणा की। इसके बाद आज रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में जोरदार गिरावट आई। यह 109.35 अंक (4.42 फीसदी) नीचे 2363.40 पर बंद हुए। मौजूदा समय में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 14,99,185.71 करोड़ रुपये है।
इन सेक्टर्स में सबसे ज्यादा गिरावट
सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर डालें, तो सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। सबसे ज्यादा गिरावट पीएसयू बैंक, मीडिया और रियल्टी में आई। बैंक, ऑटो, एफएमसीजी, फाइनेंस सर्विस, आईटी, मेटल, फार्मा और प्राइवेट बैंक भी लाल निशान पर बंद हुए।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।