नई दिल्ली। नोएडा के प्रसिद्ध सुपरटेक ट्विन टावरों (Supertech Twin Tower) को ध्वस्त करने की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। एमराल्ड प्रोजेक्ट (Emerald Project) में सुपरटेक ट्विन टावरों की 40 मंजिला इमारतों के विध्वंस के लिए रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) की ओर से सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं। ट्विन टावरों - एपेक्स (Apex) और सेयेन (Ceyane) के विध्वंस से लगभग 35,000 क्यूबिक मीटर का भारी मात्रा में मलबा पैदा होगा, जिसे बेसमेंट में रखा जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, शेष मलबे को दूसरे स्थान पर स्थानांतरित कर दिया जाएगा, जहां इसे वैज्ञानिक तरीके से संसाधित किया जाएगा।
28 अगस्त 2022, रविवार दोपहर 2:30 बजे सुपरटेक ट्विन टावर ध्वस्त हो जाएगा। ट्विन टॉवर के विध्वंस की टाइमलाइन पर एक नजर:
Noida Twin Tower: साइंटिफिक तरीके से गिराया जाएगा सुपरटेक का ट्विन टावर, 9 सेकेंड में होगा काम पूरा
एमराल्ड कोर्ट निवासियों के लिए की गई व्यवस्था
एमराल्ड कोर्ट निवासियों के लिए पड़ोसी हाउसिंग सोसाइटियों में कई व्यवस्थाएं की गई हैं। रविवार को जब बिल्डिंग गिराई जाएगी, तो पार्सवनाथ प्रेस्टीज (Parsvnath Prestige) और पूर्वांचल सिल्वर सिटी (Purvanchal Silver City) में रहने वाले निवासियों को खाने-पीने की चीजें दी जाएंगी।
साथ ही, जो लोग धूल और गंदगी के कारण उसी दिन अपने फ्लैटों पर नहीं लौट पाएंगे, उनके लिए रात के ठहरने की तैयारी की गई है। अगर कोई निवासी बीमार महसूस करता है, तो उनके लिए सेक्टर 137 के फेलिक्स अस्पताल (Felix Hospital) में लगभग 50 बिस्तर आरक्षित किए गए हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।