रवि शंकर बने RBI के चौथे डिप्टी गवर्नर, चारों की बीच हुआ विभागों का बंटवारा

रवि शंकर ने RBI के चौथे डिप्टी गवर्नर के तौर पर पदभार संभाला। केंद्रीय बैंक ने चारों डिप्टी गवर्नरों के बीच काम का बंटवारा किया।

T Ravi Shankar became the fourth deputy governor of RBI, Departmental division between the four
आरबीआई 

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कहा कि टी रवि शंकर ने सोमवार को आरबीआई के नए डिप्टी गवर्नर के तौर पर कार्यभार संभाल लिया। उनका कार्यकाल 3 साल का होगा। रवि शंकर इससे पहले RBI के कार्यकारी निदेशक थे। तीन अन्य डिप्टी गवर्नर माइकल डी पात्रा, मुकेश कुमार जैन और राजेश्वर राव है। डिप्टी गवर्नर पद पर शंकर की नियुक्ति के साथ RBI ने डिप्टी गवर्नरों के पोर्टफोलियो में फेरबदल किया है ।इसके साथ ही RBI ने चारों डिप्टी गवर्नर के बीच विभागों बंटवारा कर दिया।

  1. नए डिप्टी गवर्नर टी रवि शंकर कैरेंसी मैनेजमेंट, इनफॉर्मेशन टैक्नोलॉजी और फॉरेन एक्सचेंज समेत 8 विभागों की जिम्मेदारी संभालेंगे।  शंकर बाह्य निवेश और परिचालन, सरकार तथा बैंक खातें, भुगतान और निपटान प्रणाली और आंतरिक कर्ज प्रबंधन के अलावा सूचना का अधिकार विभाग को भी देखेंगे।
  2. डिप्टी गवर्नर एम के जैन को 9 विभागों की जिम्मेदारी दी गई है। इसमें समन्वय विभाग, केंद्रीय प्रतिभूति प्रकोष्ठ, उपभोक्ता शिक्षा और संरक्षण, निगरानी, मानव संसाधन प्रबंधन तथा राजभाषा विभाग शामिल हैं।
  3. मॉनेटरी पॉलिसी डिपार्टमेंट एम डी पात्रा के पास बना रहेगा। पात्रा कंपनी रणनीति और बजट विभाग, आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग, सांख्यिकी और सूचना प्रबंधन, जमा बीमा और क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन, वित्तीय बाजार परिचालन विभाग और वित्तीय स्थिरता इकाई समेत अन्य विभाग देखेंगे।
  4. आरबीआई के अनुसार डिप्टी गवर्नर एम राजेश्वर राव को 6 विभागों की जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें नियमन विभाग, संचार विभाग, प्रवर्तन विभाग, निरीक्षण विभाग, कानूनी विभाग और जोखिम निगरानी विभाग की जिम्मेदारी दी गयी है।

बी पी कानूनगो के एक साल के सेवा विस्तार के बाद दो अप्रैल को रिटायर होने के बाद शंकर को डिप्टी गवर्नर पद पर नियुक्त किया गया है। बी पी कानूनगो के दो अप्रैल को रिटायर होने के बाद यह पद खाली हुआ था। 

रिजर्व बैंक के जारी वक्तव्य में यह कहा गया है। शंकर डिप्टी गवर्नर बनने से पहले आरबीआई के कार्यकारी निदेशक थे। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने शनिवार को नए आरबीआई डिप्टी गवर्नर के रूप में शंकर की नियुक्ति को मंजूरी दी।

आरबीआई ने कहा कि तीन मई 2021 की भारत सरकार की अधिसूचना के अनुसार टी रवि शंकर ने आज आरबीआई के डिप्टी गवर्नर के रूप में 3 साल के लिए या अगले आदेशों तक, जो भी पहले हो, जिम्मेदारी संभाली। शंकर ने नई दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) से अर्थशास्त्र में एमफिल किया है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर