GST News: केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में नवंबर के महीने में नोटिफिकेशन निकालकर कपड़े पर लगने वाले जीएसटी को 5 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी कर दिया गया है, जिसके बाद से ही कपड़ा व्यापारियों में ना सिर्फ रोष का माहौल है बल्कि केंद्र सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले से पूरे देश भर के कपड़ा व्यापारी बड़ी संख्या में नाराजगी है।
विरोध जता रहे हैं कपड़ा व्यापारी
पिछले कुछ दिनों से लगातार पूरे देश भर में कपड़ा व्यापारी केंद्र सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले को लेकर अपनी-अपनी तरह से विरोध भी जताए जा रहे हैं। इस बीच देश के सबसे बड़े व्यापारी संगठनों में से एक कैट (CAIT) के डेलिगेशन द्वारा इसी पूरे मुद्दे पर कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की थी।
सड़कों पर उतरने से भी नहीं डरेंगे व्यापारी
वहीं दिल्ली के सबसे पुराने कपड़ा व्यापारियों की एसोसिएशन दिल्ली हिंदुस्तान मरचेंट एसोसिएशन के द्वारा व्यपारियों ने नाराजगी जताते हुए कहा गया कि यदि केंद्र सरकार के द्वारा इस पूरे मामले का संज्ञान लेकर व्यापारियों को राहत देते हुए कपड़े पर लगने वाले जीएसटी को दोबारा 5 फीसदी नहीं किया गया तो कपड़ा व्यापारी सड़कों पर उतरने से भी नहीं डरेंगे।
बाजार में पड़ेगा बुरा असर
गौरतलब है कि दिल्ली हिंदुस्तान मर्केंटाइल एसोसिएशन से लगभग 30 हजार कपड़ा व्यापारी जुड़े हुए हैं। कपड़ा व्यापारी खुलकर केंद्र सरकार के इस फैसले का विरोध करते हैं। इस तरह के फैसलों से ना सिर्फ कपड़ा व्यापारियों के ऊपर बुरा असर पड़ेगा बल्कि व्यापारियों की पूरी कैपिटल इनकम समाप्त हो जाएगी और बाजार में इसका बुरा असर पड़ेगा। बाजार में कपड़ा खरीदने आए व्यक्ति को अपनी जेब पहले के मुकाबले ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी जिससे महंगाई भी बढ़ेगी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।