ITR फाइल करने के लिए दो दिन बाकी, अब तक इतने लोगों ने किया दाखिल

बिजनेस
डिंपल अलावाधी
Updated Dec 30, 2021 | 10:58 IST

Income Tax Return, ITR: आयकर विभाग ने कहा कि 27 दिसंबर 2021 को 15.49 लाख से अधिक आईटीआर दाखिल किए गए थे। यह संख्या और बढ़ सकती है।

Over 4.67 crore ITR filed on new e-filing portal
नए ई-फाइलिंग पोर्टल पर 4.67 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल (Pic: iStock) 
मुख्य बातें
  • आकलन वर्ष 2021-22 के लिए ITR भरने की समय सीमा 31 दिसंबर 2021 है।
  • करदाताओं तो ITR भरने के बाद इसका वेरिफिकेशन भी करना होता है।
  • ITR भरने के बाद वेरिफिकेशन के लिए 120 दिन का समय मिलता है।

Income Tax Return, ITR: आयकर विभाग (Income Tax Department) ने एक बयान में कहा कि 27 दिसंबर 2021 तक आयकर विभाग के नए ई-फाइलिंग पोर्टल पर 4.67 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल किए गए हैं। 27 दिसंबर 2021 को 15.49 लाख से अधिक आईटीआर दाखिल किए गए थे।

यह संख्या और बढ़ने की संभावना है क्योंकि आईटीआर दाखिल करने की 31 दिसंबर 2021 की अंतिम तारीख नजदीक आ रही है। ईटी नाउ ने पहले बताया था कि आकलन वर्ष (AY) 2021-22 के लिए आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर की समय सीमा से आगे नहीं बढ़ाई जाएगी।

ITR Verification: ITR फाइलिंग के बाद न भूलें वेरिफिकेशन, वरना बेकार हो जाएगी मेहनत, ये है तरीका

निर्धारण वर्ष 2021-22 के लिए दायर 4.67 करोड़ आईटीआर में से 53.6 फीसदी ITR1 (2.5 करोड़), 8.9 फीसदी ITR2 (41.7 लाख), 10.75 फीसदी ITR3 (50.25 लाख), 25 फीसदी ITR4 (1.17 करोड़) हैं, ITR5 (5.18 लाख), ITR6 (2.15 लाख) और ITR7 (0.43 लाख) हैं।

इनमें से 48.19 फीसदी से अधिक आईटीआर पोर्टल पर ऑनलाइन आईटीआर फॉर्म (ITR form) के जरिए दाखिल किए गए हैं और शेष को ऑफलाइन सॉफ्टवेयर यूटिलिटी से बनाए गए आईटीआर का उपयोग करके अपलोड किया गया है।

ITR Status: कैसे चेक करें आयकर रिफंड का स्टेटस? इन बातों का रखें ध्यान

सत्यापित हुए 3.91 करोड़ से अधिक रिटर्न
3.91 करोड़ से अधिक रिटर्न सत्यापित किए गए हैं, जिनमें से 3.35 करोड़ से अधिक आधार आधारित OTP के माध्यम से किए गए। पिछले 3 दिनों में ही नए ई-फाइलिंग पोर्टल पर 27.7 लाख आधार ओटीपी अनुरोध उत्पन्न हुए। करदाताओं को सलाह दी जाती है कि वे लंबित मामलों में जल्द से जल्द ई-सत्यापन पूरा करें।

ई-सत्यापित आईटीआर में से 2.88 करोड़ से अधिक आईटीआर संसाधित किए गए हैं और 2021-22 के लिए 1.07 करोड़ से अधिक रिफंड जारी किए गए हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर