देश में मोबाइल ग्राहक घटे लेकिन इस राज्य में बढ़ी ग्राहकों की संख्या, जियो पहले स्थान पर: ट्राई

पूरे देश में मोबाइल ग्राहकों की संख्या में कमी आई है लेकिन मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल में इनकी संख्या बढ़ी है।

Mobile customers in the country
टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई ने दिसंबर 2019 के लिए टेलीफोन सब्सक्राइबर्स के आंकड़े जारी कर दिए हैं।  |  तस्वीर साभार: BCCL

नई दिल्ली: पूरे देश में मोबाइल ग्राहकों की संख्या में कमी आई है लेकिन मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल में इनकी संख्या बढ़ी है। टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई ने दिसंबर 2019 के लिए टेलीफोन सब्सक्राइबर्स के आंकड़े जारी कर दिए हैं। ट्राई के मुताबिक नवंबर में मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में मोबाइल ग्राहकों की संख्या 7.46 करोड़ थी जो दिसंबर 2019 में 2.33 लाख बढ़कर 7.49 करोड़ हो गई।

2019 में रिलायंस जियो ने 4.66 लाख ग्राहक जोड़े

मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल में दिसंबर 2019 में रिलायंस जियो ने 4.66 लाख ग्राहक जोड़े हैं। जियो के ग्राहकों की संख्या 2.84 करोड़ से बढ़कर 2.89 करोड़ हो गई है। सर्किल में एयरटेल के ग्राहकों की संख्या में 1.39 लाख की कमी आई है। एयरटेल के ग्राहक 1.49 करोड़ से घटकर 1.48 करोड़ हो गए हैं। पूरे देश में मोबाइल ग्राहकों की संख्या 115.4 करोड़ से घटकर 115.1 करोड़ हो गई है। दिसंबर 2019 के महीने में ग्राहकों की संख्या में 31.5 लाख की कमी देखी गई है।

वोडाफोन आइडिया और बीएसएनएल के ग्राहकों में कमी 

ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में वोडाफोन आइडिया और बीएसएनएल के ग्राहकों में भी कमी आई है। दिसंबर 2019 में वोडाफोन आइडिया के ग्राहक 64430 घटकर 2.49 करोड़ रह गए हैं। इसी तरह सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के ग्राहक भी मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ सर्किल में 29263 घटे हैं। सर्किल में दिसंबर के महीने में बीएसएनएल के ग्राहक 63.15 लाख रहे। 

वोडाफोन आइडिया की आय 651 करोड़ रुपए रही

ट्राई ने वित्त वर्ष 2019-20 की तीसरी तिमाही के लिए टेलीकॉम कंपनियों के रेवेन्यू मार्केट शेयर के आंकड़े भी जारी कर दिए हैं। ट्राई के मुताबिक तीसरी तिमाही में मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल में जियो की आय 1183 करोड़ रुपए रही। वहीं वोडाफोन आइडिया की आय 651 करोड़ रुपए रही। एयरटेल ने तीसरी तिमाही में 513 करोड़ रुपए कमाए। ट्राई के रेवेन्यू मार्केट शेयर के आंकड़ों के हिसाब से भी मप्र-छग में जियो 49 फीसदी के साथ पहले स्थान पर है।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर