IRCTC iPay से ट्रेन टिकट बुकिंग हुई आसान, कैंसिल करने पर तुरंत मिलेगा रिफंड, यहां जानिए तरीका

आईआरसीटीसी ने IRCTC iPay नामक  पेमेंट गेटवे सिस्टम की शुरुआत की है। जिससे ट्रेन टिकट बुक करना आसान हो गया है और टिकट कैंसिल करने पर तुरंत रिफंड क्रेडिट हो जाता है।

Train ticket booking made easy with IRCTC iPay, refund will be given immediately on cancellation, know the way here
आसान तरीकों के करें ट्रेन टिकट बुक 
मुख्य बातें
  • ट्रेन टिकट बुकिंग की प्रक्रिया को आसान बनाया गया है।
  • टिकट कैंसल कराने पर रिफंड भी तुरंत मिलता है।
  • IRCTC iPay पेमेंट गेटवे सिस्टम ने सबकुछ आसान बना दिया है।

भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने IRCTC iPay नामक पेमेंट गेटवे सिस्टम (payment gateway system) शुरू की है। IRCTC iPay यूजर्स को एक बेहतर और सुविधाजनक ऑनलाइन डिजिटल पेमेंट सिस्टम प्रदान करता है। यह उन लोगों के लिए आईआरसीटीसी वेबसाइट के माध्यम से ट्रेन टिकट बुकिंग की प्रक्रिया को आसान बनाता है जो ट्रेन से यात्रा करना चाहते हैं। इस सिस्टम के आने से पहले ट्रेन टिकट बुक करने काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। साथ टिकट कैंसिल करने पर रिफंड के लिए कई दिनों तक इंतजार करना पड़ता था। अब टिकट कैंसल कराने पर उसका रिफंड (IRCTC iPay Refund) तुरंत अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाता है।

IRCTC iPay गेटवे टिकट बुक करने में लगने वाले समय को कम करता है और साथ ही यूजर्स को तत्काल रिफंड की अनुमति देता है। भागीदारों के साथ सीधे संबंध के कारण पेमेंट सिस्टम पर IRCTC का पूर्ण नियंत्रण होगा, जिससे भुगतान विफलता की संभावना कम हो जाती है। 

IRCTC iPay के जरिये ट्रेन टिकट कैसे बुक करें?

  • पहला स्टेप: आईआरसीटीसी वेबसाइट (www.irctc.co.in) ओपन करें।
  • दूसरा स्टेप : यात्रा डिटेल भरें। (स्थान और तारीख)
  • तीसरा स्टेप : अपनी यात्रा के लिए सबसे उपयुक्त ट्रेन का चयन करें और हेल्थ एडवाइजरी पॉप अप पर टिक करें।
  • चौथा स्टेप : आगे बढ़ने के लिए अपने IRCTC अकाउंट लॉग इन करें और कैप्चा को भरें।
  • पांचवां स्टेप : अब यात्री डिटेल सही ढंग से भरें और पेमेंट का तरीका चुनें।
  • छठा सटेप : अपनी यात्रा की रिव्यू करें और आगे बढ़ें।
  • सातवां स्टेप : भुगतान विधियों में, आपको पहला विकल्प IRCTC iPay के रूप में दिखाई देगा।
  • आठवां स्टेप : ऑप्शन चुनें और फिर पे एंड बुक पर क्लिक करें।
  • नौवां स्टेप : अपना क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड या यूपीआई डिटेल दर्ज करें और पेमेंट करने के लिए क्लिक करें।
  • दसवां स्टेप : जब आप अपनी संबंधित पेमेंट विधि के माध्यम से भुगतान करना स्वीकार करते हैं, तो आपका टिकट तुरंत बुक हो जाएगा। आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर क्रमशः एक एसएमएस और एक ईमेल प्राप्त होगा।

IRCTC यूजर्स अपनी सभी भावी ट्रेन बुकिंग के लिए इन भुगतान निर्देशों को अधिकृत कर सकते हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर