बदल ली है नौकरी, तो PF अकाउंट में जमा पैसे को करें ट्रांसफर, ये है पूरा प्रोसेस

बिजनेस
डिंपल अलावाधी
Updated Mar 03, 2022 | 18:31 IST

Transfer PF Money online: जब कोई PF रजिस्टर्ड संगठन में किसी वेतनभोगी कर्मचारी के रूप में अपना करियर शुरू करता है, तो उन्हें पीएफ के लिए रजिस्टर्ड किया जाता

Transfer PF Money online
बदल ली है नौकरी, तो PF अकाउंट में जमा पैसे को करें ट्रांसफर, ये है पूरा प्रोसेस  |  तस्वीर साभार: BCCL
मुख्य बातें
  • EPF में कर्मचारी और उसका नियोक्ता हर महीने योगदान करते हैं।
  • आप त्योहारी सीजन में अपने जरूरी खर्चों के लिए पीएफ खाते से पैसे निकाल सकते हैं।
  • कर्मचारी कभी भी अपना पीएफ बैलेंस भी चेक कर सकते हैं।

Transfer PF Money online: नौकरी बदलने का मतलब न सिर्फ ऑफिस बदलना है, बल्कि इसका मतलब यह भी है कि आप पिछले नियोक्ता के पास अपने कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) खाते को नए नियोक्ता को ट्रांसफर कर रहे हैं। लेकिन क्या होगा अगर पिछले नियोक्ता के विपरीत नया नियोक्ता ईपीएफ आय के लिए एक निजी ट्रस्ट संचालित करता है?

ऐसी स्थिति में कर्मचारी को क्या करना चाहिए? क्या वे इस मामले में पुराने ईपीएफ खाते से पैसा नए ईपीएफ खाते में ट्रांसफर करने के पात्र होंगे?

जी हां, ईपीएफओ के नियम के अनुसार, कोई व्यक्ति पुराने नियोक्ता के पास अपने ईपीएफ खाते को आसानी से नए नियोक्ता को ट्रांसफर कर सकता है, भले ही पिछला या नया खाता ट्रस्ट या ईपीएफओ के पास हो।

EPFO के मेंबर हैं तो EDLI Scheme के बारे में जान लें, फ्री में मिलेगा 7 लाख रुपये का बीमा

पीएफ का पैसा कैसे करें ट्रांसफर? (How To Transfer PF Money)

  • सबसे पहले UAN और पासवर्ड दर्ज करके मेंबर सेवा पोर्टल (Member Sewa portal) पर अपने खाते में लॉग इन करें।
  • लॉग इन करने के बाद 'ऑनलाइन सेवाएं' पर क्लिक करें और 'One Member- One EPF Account (Transfer Request)' का विकल्प चुनें।
  • अब एक नया टैब खुलेगा। यहां नए ईपीएफ खाते की जानकारी दिखाई देगी जहां आप पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं। आपको अपना नया ईपीएफ खाता नंबर दर्ज करना होगा। यह आपकी सैलरी स्लिप या आपके नए नियोक्ता के ईपीएफ स्टेटमेंट पर उपलब्ध होता है।
  • आपको यह चुनना होगा कि आपके ऑनलाइन ट्रांसफर का सत्यापन आपके वर्तमान नियोक्ता या पिछले नियोक्ता द्वारा किया जाए।
  • अगर आपके पुराने और नए नियोक्ता दोनों का UAN एक ही है तो मेंबर आईडी (पिछला ईपीएफ अकाउंट नंबर) दर्ज करें। अगर यह अलग है तो पुराने नियोक्ता का UAN दर्ज करें।
  • अब 'Get Details' पर क्लिक करेंष। फिर आपके ईपीएफ खाते की जानकारी दिखाई देगी। उस खाते का चयन करें जहां से धन ट्रांसफर किया जाना है।
  • 'Get OTP' पर क्लिक करें, जो आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। ओटीपी दर्ज करें।

अब ट्रांसफर रिक्वेस्ट सफलतापूर्वक सबमिट किया जाएगा।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर