7th Pay Commission, Dearness Allowance hike for central govt employees: केंद्रीय मंत्रिमंडल (Union Cabinet) ने बुधवार को कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। 1.16 करोड़ केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लाभ पहुंचाने के लिए महंगाई भत्ते (Dearness Allowance, DA) और महंगाई राहत (Dearness Relief, DR) को 3 फीसदी बढ़ाकर 34 फीसदी कर दिया गया है।
कब से मिलेगा फायदा?
कैबिनेट की बैठक के बाद एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि अतिरिक्त किस्त 1 जनवरी 2022 से प्रभावी होगी। यह वृद्धि फॉर्मूले के अनुसार की गई है, जो सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) की सिफारिशों पर आधारित है। महंगाई भत्ता और महंगाई राहत दोनों में वृद्धि की वजह से राजकोष पर संयुक्त प्रभाव प्रति वर्ष 9,544.50 करोड़ रुपये होगा।
कितना होगा फायदा?
सैलरी | मौजूदा डीए (31 फीसदी के हिसाब से) | नया डीए (34 फीसदी के हिसाब से) | लाभ (पुराना डीए-नया डीए) |
21,000 | 6,510 | 7,140 | 630 |
36,000 | 11,160 | 12,240 | 1,080 |
51,000 | 15,810 | 17,340 | 1,530 |
60,000 | 18,600 | 20,400 | 1,800 |
(आंकड़े: रुपये में)
कैसे लिया जाता है डीए पर फैसला?
डीए में वृद्दि सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के आधार पर की जाती है। अलग अलग जगहों पर रहने वाले कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता भी अलग-अलग होता है। शहरी, अर्ध शहरी और ग्रामीण इलाकों में नौकरी करने वाले सरकारी कर्मचारियों के लिए यह भिन्न होता है। महंगाई भत्ते की गणना मूल वेतन (Basic Salary) पर होती है। पहले उम्मीद की जा रही थी कि सरकार होली के त्योहार से पहले ही महंगाई भत्ता बढ़ाएगी।
महंगाई से निपटने के लिए लिया गया फैसला
1 जुलाई 2021 से प्रभावी महंगाई भत्ते को पिछले साल इसी तरह 3 फीसदी बढ़ाकर 31 फीसदी कर दिया गया था। बढ़ती महंगाई से निपटने के लिए केंद्र ने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए डीए और डीआर में 3 फीसदी की और बढ़ोतरी का फैसला किया है। इसके साथ ही महंगाई भत्ता मूल वेतन का 34 फीसदी हो जाएगा।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।