UP Budget 2022-23 Highlights in Hindi: यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट गुरुवार को विधानसभा में पेश किया गया। वित्तीय वर्ष 2022—23 के लिए 6,15,518 करोड़ रुपए का ये बजट राज्य का अब तक का सबसे बड़ा बजट है। बजट विधानसभा में वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने पेश किया। ये पिछले वित्त वर्ष के लिए पारित 5,50,270 करोड़ रुपए के बजट के मुकाबले 65 हजार 249 करोड़ रुपए अधिक है।
6,15,518 करोड़ रुपए के यूपी बजट की मुख्य विशेषताएं-
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बजट प्रदेश की 25 करोड़ जनता की आकांक्षाओं और प्रदेश की समग्र विकास को ध्यान में रखकर बनाया गया है। विधानसभा के पूर्व लोक कल्याण संकल्प पत्र की 130 घोषणाओं में से 97 घोषणाओं को इसमें स्थान दिया है, जिसके लिए 54,883 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।
UP Budget 2022: योगी सरकार 2.0 का पहला बजट पेश, यूपी की जनता को क्या मिला?
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।