Aadhaar Card Update: आधार कार्ड (Aadhaar Card) सरकार द्वारा भारत के नागरिकों को जारी किया जाने वाला पहचान पत्र है। इसमें 12 अंकों की एक विशिष्ट संख्या छपी होती है। इसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) जारी करता है। यह बीमा पॉलिसियों, बैंक खातों, वाहनों और कई अन्य सेवाओं से लिंक होता है।
भारत के नागरिकों के लिए आधार कार्ड होना अनिवार्य है। इसका उपयोग सरकारी योजनाओं (government scheme) और वित्तीय सेवाओं दोनों के लिए किया जाता है। इसमें व्यक्ति का नाम, लिंग, जन्म तिथि, फोटो और पता शामिल होता है।
डिजिटल रूप से एक्सेस कर सकते हैं आधार
इसे यूआईडीएआई की वेबसाइट (uidai.gov.in) और (e-Aadhaar.uidai.gov.in) पर डिजिटल रूप से एक्सेस किया जा सकता है। यूआईडीएआई की वेबसाइट पर कार्डधारक आधार कार्ड पर अपना नाम, फोन नंबर और पता बदल सकते हैं। इसके अलावा वे अपने कार्ड पर संबंधित जानकारी को बदलने के लिए अपने नजदीकी आधार नामांकन केंद्र या आधार सेवा केंद्र (Aadhaar Seva Kendra) पर जा सकते हैं। आप आधार में अपनी फोटो भी बदल सकते हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।