USISPF ने की बजट की तारीफ, भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में होगा सहायक

बिजनेस
भाषा
Updated Feb 02, 2021 | 13:01 IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2021-22 पेश किया। अमेरिका-भारत रणनीतिक एवं साझेदारी मंच (यूएसआईएसपीएफ) ने इसकी तारीफ की।

USISPF praised budget, will help make India economy $5 trillion
बजट 2021 की दुनिया में तारीफ (तस्वीर-pixabay) 

वॉशिंगटन : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा सोमवार को पेश किए गए आम बजट 2021-22 की तारीफ करते हुए अमेरिका-भारत रणनीतिक एवं साझेदारी मंच (यूएसआईएसपीएफ) ने इसे साहसिक और दूरदर्शी बताया, जो अर्थव्यवस्था को एक वृद्धि के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ाएगा। यूएसआईएसपीएफ के अध्यक्ष मुकेश अघी ने कहा कि हम भारत के बजट की सराहना करते हैं। यह अर्थव्यवस्था को वृद्धि के रास्ते पर ले जाने वाला और साहसिक कदम है। बजट भारत को 5,000 अरब (5 ट्रिलियन) डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में सहायक है।

उन्होंने कहा कि बजट में अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों की जरूरतों को ध्यान में रखा गया है और अर्थव्यवस्था के महत्वपूर्ण क्षेत्रों जैसे कृषि, बुनियादी ढांचा, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और रक्षा में सरकारी खर्च बढ़ा है। उन्होंने आगे कहा कि हम मानते हैं कि सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के विनिवेश के साथ ही बीमा जैसे क्षेत्रों को खोलने और कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार के लिए एक संस्थागत ढांचा स्थापित करने से अर्थव्यवस्था को काफी लाभ होगा। उन्होंने कहा कि यूएसआईएसपीएफ को विश्वास है कि वैश्विक निवेशक समुदाय अगले 12-24 महीनों में भारत की वृद्धि में सहभागी बनेगा।

बोस्टन स्थित भारत-केंद्रित चैंबर ऑफ कॉमर्स ने कहा कि आम बजट में स्वास्थ्य सेवा पर खर्च बढ़ने से भारत एक स्वस्थ देश की ओर बढ़ेगा और बुनियादी ढांचे पर जोर वृद्धि को बढ़ावा देगा और रोजगार पैदा करेगा। यूएसडी इंडिया चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष करुण ऋषि ने कहा कि वित्त मंत्री ने कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बीच वृद्धि-केंद्रित बजट पेश करने में एक उल्लेखनीय काम किया है और यह एक पारदर्शी बजट है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर