नई दिल्ली : कोरोना महामारी के संकट काल में अब खाने-पीने की चीजें भी महंगी होने लगी हैं। खासतौर से सब्जियों के दाम में बीते एक महीने में जोरदार इजाफा हुआ है। तमाम सब्जियों के खुदरा दाम में 25% से 200% तक की बढ़ोतरी हुई है। टमाटर के दाम में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है। सब्जी कारोबारी बताते हैं कि बरसात में फसल खराब होने से कीमतों में बढ़ोतरी हुई।
आजादपुर कृषि उपज विपणन समिति(एपीएमसी) के चेयरमैन आदिल अहमद खान ने को बताया कि बरसात के सीजन में आवक कम होने से ज्यादातर हरी सब्जियों की कीमतों में बीते एक महीने में वृद्धि दर्ज की गई है। खान के मुताबिक, डीजल की महंगाई के चलते भी सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा, सब्जी कारोबारी बताते हैं कि डीजल महंगा होने से सब्जियों की ढुलाई का खर्च बढ़ गया है।
जून के पहले हफ्ते में खुदरा दाम (रुपए प्रति किलो)
आलू-20-25
गोभी-30-40
टमाटर-20-30
प्याज-20-25
लौकी/घिया-20
भिंडी-20
खीरा-20
कद्दू-10-15
बैगन-20
शिमला मिर्च-60
तोरई-20
कैरला-15-20
जुलाई के पहले हफ्ते में खुदरा दाम (रुपये प्रति किलो)
आलू-30-35
गोभी-60-80
टमाटर-60-80
प्याज-25-30
लौकी/घिया-30
भिंडी-30-40
खीरा-50
कद्दू-20-30
बैगन-40
शिमला मिर्च-80
तोरई-40
करैला-30
5 जून के दाम
आलू-15.25
गोभी-14.75
टमाटर-2.75
प्याज-6
लौकी/घिया-10
भिंडी-14
खीरा-11
कद्दू-12
बैगन-15.75
शिमला मिर्च-10.25
तोरई-10.50
4 जुलाई के दाम
आलू-16.15
गोभी-36
टमाटर-29
प्याज-9.50
लौकी/घिया-12
भिंडी-16.50
खीरा-12.75
कद्दू-12
बैगन-15
शिमला मिर्च-16.50
तोरई-10
हालांकि ग्रेटर नोएडा के खुदरा सब्जी विक्रेता मुनेंद्र को अपने खेतों से दुकानों तक सब्जी लाने में ढुलाई का कोई खर्च वहन नहीं करना पड़ता है, लेकिन वह भी पहले के मुकाबले अब ऊंचे दाम पर सब्जी बेचता है। मुनेंद्र ने अपनी दुकान से महज एक किलोमीटर की दूरी पर कुछ बिगहे जमीन पट्टा पर लेकर उसमें बैगन, लौकी, करेला, भिंडी, खीरा आदि सब्जियों की खेती की है।
मुनेंद्र ने बताया कि बरसात का सीजन शुरू होने पर आमतौर पर फसल खराब होने लगती है, जिससे उपज कम होती है। यही कारण है कि सब्जियों की कीमतें बढ़ रही है। ओखला मंडी के आढ़ती विजय अहूजा ने बताया कि बरसात के सीजन में हर साल सब्जियों की आवक कम हो जाती है जिससे कीमतों में तेजी रहती है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।