मोटी कमाई का मौका! विराट कोहली के निवेश वाली कंपनी में पैसे लगाने का मिलेगा अवसर

बिजनेस
डिंपल अलावाधी
Updated Aug 16, 2022 | 18:09 IST

Go Digit General Insurance IPO: गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस के निवेशकों में क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) शामिल हैं।

Virat Kohli backed Go Digit General Insurance IPO DHRP filed with SEBI
जल्द आएगा विराट-अनुष्का के निवेश वाली कंपनी का IPO  |  तस्वीर साभार: BCCL
मुख्य बातें
  • अगर आप भी मोटी कमाई करना चाहते हैं, तो पैसे का जुगाड़ कर लें।
  • निवेश कर मुनाफा कमाने का एक और मौका आने वाला है।
  • जल्द ही एक कंपनी अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लेकर आने वाली है।

नई दिल्ली। निवेशकों के लिए खुशखबरी है। भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) ने जिस कंपनी में निवेश किया है, उसका आरंभिक सार्वजनिक निर्गम यानी आईपीओ जल्द ही आने वाला है। फेयरफैक्स समूह (Fairfax) द्वारा समर्थित गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड (Go Digit General Insurance) ने आईपीओ के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास शुरुआती दस्तावेज जमा कराए हैं। कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध होंगे।

सेबी के पास दायर रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DHRP) के मसौदे के अनुसार, बीमा कंपनी ने अपने प्रस्तावित सार्वजनिक प्रस्ताव के माध्यम से 1,250 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। इसमें मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 10.94 करोड़ शेयरों की बिक्री शामिल है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि डिजिट इंश्योरेंस आईपीओ का कुल आकार लगभग 5,000 करोड़ रुपये होने की संभावना है।

बेचने वाले शेयरधारकों में कौन-कौन शामिल?
बेचने वाले शेयरधारकों में गो डिजिट इन्फोवर्क्स सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, निकिता मिहिर वखारिया के साथ मिहिर अतुल वखारिया, निकुंज हिरेंद्र शाह, सोहाग हिरेंद्र शाह और सुब्रमण्यम वासुदेवन के साथ संयुक्त रूप से शांति सुब्रमण्यम शामिल हैं। ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए गो डिजिट इन्फोवर्क्स सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड 10,94,34,783 इक्विटी शेयर बेचेगी।

गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस का कारोबार
गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस एक डिजिटल फुल- स्टैक बीमा कंपनी है, जो मोटर इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, ट्रैवल इंश्योरेंस, प्रॉपर्टी इंश्योरेंस, मरीन इंश्योरेंस, देयता इंश्योरेंस और अन्य इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स की पेशकश करती है। लेकिन स्टार्टअप के लिखित प्रीमियम का आधे से ज्यादा हिस्सा मोटर इंश्योरेंस बनाती है।

डिजिट इंश्योरेंस ने अपने पूंजी आधार को बढ़ाने और सॉल्वेंसी स्तरों के रखरखाव के लिए आईपीओ की आय का उपयोग करने का प्रस्ताव रखा है। गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस भारत में उन गैर-जीवन बीमा कंपनियों में से एक है, जो पूरी तरह से क्लाउड पर संचालित होती है। मई में आयोजित नवीनतम फंडिंग राउंड में डिजिट की वैल्यू 4 अरब डॉलर थी। कंपनी अब तक फेयरफैक्स के अलावा सिकोइया कैपिटल, A91 पार्टनर्स और फेयरिंग कैपिटल से 40 करोड़ डॉलर जुटा चुकी है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर