नई दिल्ली: देश का सबसे बड़े कॉमर्शियल बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ग्राहकों को ग्रीन पिन (Green PIN) सुविधा ऑफर कर रहा है जो ATM, इंटरनेट बैंकिंग, IVR और SMS जैसे विभिन्न माध्यम से डेबिट कार्ड पिन (Debit card PIN) बनाने के लिए आसान और सुविधाजनक तरीका है। ग्रीन पिन मूल रूप से बैंक के ग्राहकों और कर्मचारियों दोनों को लाभ पहुंचाने के लिए पेपरलेस बैंकिंग की दिशा में एक पहल है।
ग्रीन पिन (Green PIN) होने से कर्मचारियों को एटीएम पिन बनाए रखने की आवश्यकता नहीं होती है, इसके बजाय, उन्हें अन्य ऑपरेशनल लाभ के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। उसी तरह ग्राहकों को ग्रीन पिन सुविधा जो एटीएम, इंटरनेट बैंकिंग, आईवीआर और एसएमएस जैसे विभिन्न चैनलों के माध्यम से डेबिट कार्ड पिन बनाने का आसान और सुविधाजनक तरीका है। ग्रीन पिन कोई नई बात नहीं है क्योंकि यह करीब चार साल से है।
अपने रजिस्डर्ड मोबाइल नंबर से 'PIN CCCC AAAA से 567676' पर एक SMS भेजें जहां CCCC एटीएम कार्ड नंबर का अंतिम 4 अंक है और AAAA बैंक खाता संख्या का अंतिम 4 अंक है।
आपके रजिस्डर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा। फिर आपको OTP के साथ अपना डेबिट कार्ड पिन बदलने के लिए किसी SBI ATM पर जाना होगा। याद रखें। यह OTP 2 दिनों के लिए वैध होगा।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।