भारतीयों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) बचत स्कीम सबसे लोकप्रिय सेविंग योजनाओं में से एक है। यहां तक कि इनकम टैक्स एक्ट 1961 की धारा 80 सी के तहत टैक्स-बचत होती है। पीपीएफ, ईएलएसएस, यूलिप, एनपीएस जैसे टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट को लोग प्राथमिकता देते हैं। यह सुविधाजनक भी है साथ ही इसमें निवेश से गारंटीड रिटर्न की वजह से बेहतर रिटर्न मिलता है। इन एफडी योजनाओं में कोई भी एक वित्तीय वर्ष में 1,50,000 रुपए तक निवेश करके टैक्स बचा सकते हैं।
डीसीबी बैंक- 6.75%, यस बैंक- 6.75%, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक- 6.75%, इंडसइंड बैंक- 6.50%, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक- 6.5%, आरबीएल बैंक- 6.40%
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।