Water Taxi service in Mumbai: मुंबई के नागरिकों के लिए बड़ी खबर है। वॉटर टैक्सी सर्विस (Water Taxi service) का इंतजार अब खत्म हो गया है। केंद्रीय पोर्ट्स, शिपिंग और जलमार्ग मंत्री और आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने वॉटर टैक्सी सर्विस का अनावरण कर दिया है। इस वॉटर टैक्सी के माध्यम से यात्री नवी मुंबई से गेटवे ऑफ इंडिया तक आसानी से आ-जा सकेंगे।
मुंबई और नवी मुंबई को जोड़ेगी वॉटर टैक्सी
यह सेवा पहली बार मुंबई और नवी मुंबई को जोड़ेगी। यह डोमेस्टिक क्रूज टर्मिनल (DCT) से शुरू होगी और नेरुल, बेलापुर, एलीफेंटा द्वीप और जेएनपीटी के आस-पास के स्थानों को भी जोड़ेगी।
वॉटर टैक्सी सर्विस की खास बातें (Water Taxi service Features)
मौजूदा समय में इसमें कुल 8 नावें होंगी, जिनमें 10 से 30 यात्रियों की क्षमता वाली 7 स्पीडबोट शामिल हैं । इसके साथ ही 56 यात्रियों की क्षमता वाली एक कटमरैन नाव (Catamaran Boat) भी होगी । स्पीड बोट के जरिए दक्षिण मुंबई में बेलापुर से भाऊचा ढाका के बीच यात्रा का समय कटमरैन नाव द्वारा 45-50 मिनट की तुलना में केवल 30 मिनट का होगा।
वॉटर टैक्सी का किराया (Water taxi fare)
कैसे करें बुक? (How to book Water Taxi)
वॉटर टैक्सी सर्विस तटीय महाराष्ट्र के लोगों की लंबे समय से इच्छा थी। यह सेवा आरामदायक और तनाव मुक्त यात्रा का वादा करती है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।