Bharat Interface for Money (BHIM) एक पेमेंट एप है जो Unified Payments Interface (UPI) के जरिए पैसों के ट्रांसजैक्शन को सुविधाजनक व आसान बनाता है। भीम एप पर क्यूआर कोड स्कैन करके या यूपीआई आईडी का इस्तेमाल करके आप किसी भी तरह का डायरेक्ट बैंक पेमेंट्स कर सकते हैं। आप यूपीआई आईडी से एप के जरिए मनी रिक्वेस्ट भी कर सकते हैं। अगर आप फर्स्ट टाइम यूजर हैं तो आपको भीम एप इस्तेमाल करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा-
इसे नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के द्वारा बनाया गया है। इसे 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लॉन्च किया गया था। भीम यूपीआई के जरिए आप 40,000 रुपए एक दिन में ट्रांसफर कर सकते हैं। अगर आपके इससे ज्यादा पैसे ट्रांसफर करना है तो आपको अगले डेट में पैसे ट्रांसफर करना होगा। भीम 13 भाषाओं में काम करता है।
आप फ्री ऑफ कॉस्ट बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं। आईएफएससी के साथ अकाउंट नंबर का इस्तेमाल कर आप पैसे ट्रांसफर और रिसीव कर सकते हैं। इसके अलावा आप यूपीआई एड्रेस या आधार नंबर के जरिए भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। आप अपने दोस्तों अपने फैमिली को पैसों के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं लेकिन उनके पास भी भीम एप होना चाहिए।
आप इसके जरिए फ्लाइट टिकट, ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं और मोबाइल रीचार्ज भी कर सकते हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर आप बिल पेमेंट भी कर सकते हैं। इंस्टैंट पेमेंट के लिए आप क्यूआऱ कोड स्कैन कर सकते हैं। बिना इंटरनेट के भी आप *99# नंबर डायल करके इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। भीम यूपीआई के साथ आप एक और अकाउंट मैनेज कर सकते हैं। आप पेमेंट रिमाइंडर भी सेट कर सकते हैं। आपको इसमें कैशबैक भी प्राप्त होता है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।