UP Kanya Sumangala Yojana 2020 : उत्तर प्रदेश की बेटियों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने कन्या सुमंगला योजना (Kanya Sumangala Scheme) की शु्रुआत की। इस योजना के तहत बेटी के जन्म से लेकर पढ़ाई पूरा खर्च यूपी सरकार उठाएगी। यानी पढ़ाई के लिए सरकार द्वारा आर्थिक सहायता देगी। इस योजना के तहत बेटियों को कुल 15000 रुपए दिए जाएंगे। इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ शर्तें का पालन करना होगा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना का कुल बजट 1200 करोड़ रुपए रखा है। खास बात ये है कि अब किसी भी समय पर इस योजना के लिए आवेदन किए जा सकते हैं।
ऐसा माना जाता है कि कन्या सुमंगला योजना से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को बढ़ावा मिलेगा और महिलाओ के सशक्तिकरण को भी मजबूती मिलेगी। यूपी सरकार ने राज्य की बेटियों को उच्च शिक्षा प्रदान करने और उसके भविष्य को बेहतर बनाने के लिए इस योजना की शु्रुआत की है। सरकार का उद्देश्य है समान लैंगिक अनुपात स्थापित करना, भ्रूण हत्या को खत्म करना और समाज में लड़कियों के प्रति पॉजिटिव थिंकिंग विकसित करना है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।