Jagananna Amma Vodi Eligible List 2022: बच्चों की शिक्षा के लिए पैसे देगी सरकार, क्या आपको भी मिलेगा लाभ?

बिजनेस
डिंपल अलावाधी
Updated May 26, 2022 | 17:12 IST

Jagananna Amma Vodi Eligible List 2022: जगनन्ना अम्मा वोडी योजना के लिए आपको आधार कार्ड, स्कूल आईडी कार्ड, मोबााइल नंबर, राशन कार्ड, बर्थ सर्टिफिकेट, आदि की जरूरत होगी।

what is Jagananna Amma Vodi Yojana, how to check Jagananna Amma Vodi Eligibility
क्या है जगनन्ना अम्मा वोडी योजना? (Pic: iStock) 

Jagananna Amma Vodi Eligible List 2022: जनता की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए केंद्र और राज्य सरकारें कई तरह की योजनाएं (Government Scheme) चलाती है। जगनन्ना अम्मा वोडी योजना आंध्र प्रदेश सरकार की सबसे प्रसिद्ध योजनाओं में से एक है। यह 'नवरत्नालु' (Navaratnalu) के एक हिस्से के रूप में एक प्रमुख कार्यक्रम है। ज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना लाखों गरीब और जरूरतमंद माताओं को उनके बच्चों को शिक्षित करने के लिए सहायता प्रदान करती है।

किनको मिलता है लाभ?
इस सकीम के तहत हर मां को या मां की अनुपस्थिति में मान्यता प्राप्त अभिभावक को वित्तीय सहायता दी जाती है। सरकार चाहती है कि आंध्र प्रदेश में कोई भी बच्चा अशिक्षित ना रहे। जगनन्ना अम्मा वोडी योजना (Jagananna Amma Vodi Yojana) के तहत गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों की माताओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, चाहे वे किसी भी धर्म और जाति के क्यों ना हों।

आपके पास भी है आधार कार्ड? तो इस काम के लिए 5500 रुपये देगी सरकार!

अगर आप भी सरकार की इस स्कीम का फायदा उठाना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं इसकी पात्रता (Jagananna Amma Vodi Eligibility)

  • जगनन्ना अम्मा वोडी योजना सिर्फ माता या मान्यता प्राप्त अभिभावकों के लिए है।
  • आवेदक आंध्र प्रदेश का कानूनी निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक के पास सफेद राशन कार्ड (Ration Card) होना चाहिए, तो गरीबी रेखा से नीचे के परिवार का है।
  • बच्चे किसी सरकारी स्कूल या जूनियर कॉलेज में कक्षा I और XII के बीच 75 फीसदी अटेंडेंस के साथ पढ़ना चाहिए।

PM Kisan Yojana 11th Kist Date: इस दिन आएगी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त!

ध्यान रहे कि अगर बच्चा अकादमिक वर्ष के बीच में पढ़ाई बंद कर देता है, तो वह इस कार्यक्रम का लाभ नहीं उठा सकता है। इस सरकारी योजना के लिए अप्लाई करने के लिए आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरकर दस्तावेजों के साथ इसे सरकार के दफ्तर में जना करना होगा।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर