शेयर बाजारों के रोज नई ऊंचाइयों पर पहुंचने का सिलसिला जारी है। बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 663 अंक उछलकर पहली बार 57,000 अंक के ऊपर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी भी 17,000 अंक के ऊपर निकल गया। 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स कारोबार के दौरान 57,625.26 अंक तक चला गया था। अंत में यह 662.63 अंक यानी 1.16 प्रतिशत उछलकर रिकॉर्ड 57,552.39 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 201.15 अंक यानी 1.19 प्रतिशत चढ़कर अब तक के उच्चतम स्तर 17,132.20 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह रिकॉर्ड 17,153.50 अंक तक चला गया था। नीचे जानिए इस साल सेंसेक्स ने कब-कब रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की।
बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 2,50,02,084.01 करोड़ रुपये पर पहुंचा। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स इस साल अब तक 9,801.06 अंक या 20.52 प्रतिशत चढ़ा है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।