Work From Home Benefits : वर्क फ्रॉम होम से 3 में से 1 भारतीय ने हर महीने बचाए करीब 5000 रुपए

बिजनेस
आईएएनएस
Updated Sep 01, 2020 | 17:07 IST

Work From Home Benefits : वर्क फ्रॉम होम न केवल कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कारगर है बल्कि इससे लोगों को खर्चों में भी कमी आई है। एक रिपोर्ट ने बड़ा खुलासा किया है।

Work From Home Benefits : 1 out of 3 Indians saved nearly five thousand rupees every month
वर्क फ्रॉम होम के फायदे  |  तस्वीर साभार: BCCL

Work From Home Benefits : एक सर्वे में मंगलवार को कहा गया है कि घर से काम (वर्क फ्रॉम होम) करते हुए लोगों ने आने-जाने, कपड़े, खाने और कई अन्य मदों में पैसे बचाए। ऑनलाइन सर्वे में शामिल 74 फीसदी लोगों ने कहा कि वे घर से काम करने के लिए तैयार हैं जबकि 80 फीसदी का मानना था कि उनका जॉब रोल घर से काम करने के लिए उपयुक्त है।

यह सर्वे भारत के सबसे बड़े होमग्रोन फ्लेक्स वर्कप्लेस प्रोवाइडर-ऑफिस से ने कराया है।  यह सर्वे दो महीने (जून और जुलाई) के दौरान लोगों की राय पर आधारित है और इसमें सात मेट्रो शहरों के साथ-साथ डाइवर्स इंडस्ट्रीज के 1000 से अधिक इम्प्लाइज को शामिल किया गया है।

सर्वे के मुताबिक 47 फीसदी लोगों ने कहा कि घर से काम करने के दौरान उन्हें आरामदेह कुर्सी और मेज की कमी महसूस हुई जबकि 71 फीसदी का मानना था कि अगर घर में काम करने की अलग जगह हो तो वो घर से काम करते हुए सफल हो सकते हैं।

करीब 60 फीसदी कर्मचारियों ने कहा कि माना कि उन्हें नियमित तौर पर दफ्तर जाने में औसतन एक घंटा लगता था। इस आधार पर घर से काम करते हुए एक कर्मचारी ने एक दिन में 1.47 घंटे का समय बचाया। इससे उसे एक साल में काम के 44 अतिरिक्त दिन मिले।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर