कोरोना काल में लोगों की आर्थिक मदद करने के लिए येस बैंक लेन लोन देने की सुविधा शुरू की है। येस बैंक के ग्राहक इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। खास बात है कि लोन लेने के लिए उन्हें बैंक जाने की आवश्यकता नहीं है बल्कि वो नेट बैकिंग के जरिए अप्लाई कर सकते हैं। दरअसल बैंक ने ग्राहकों के लिए सिक्योरिटीज पर डिजिटल लोन नामक नई सुविधा को लॉन्च किया है। इसके तहत ग्राहक म्यूचुअल फंड्स येस बैंक को गिरवीं रख कर तुरंत लोन प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें अतिरिक्त डॉक्युमेंटेशन की जरूरत नहीं होगी। इस प्लेटफॉर्म को येस बैंक ने लोन इन सेंकेड्स के तहत लॉन्च किया है।
येस बैंक की डिजिटल लोन सुविधा के फायदे
लोन के लिए ग्राहक ऐसे कर सकते हैं अप्लाई
येस बैंक डिजिटल लोन सुविधा के तहत सिक्योरिटीज पर ग्राहक की लोन एप्लीकेशन पर डिजिटली ही काम करेगा। ऐसे में इस प्रक्रिया को पूरी करने में बैंक को 4 से 5 दिन लग सकता हैं। वहीं ग्राहक लोन के लिए इस तरह करें अप्लाई- https://www.yesbank.in/yes-bank-loans/loan-in-seconds वेबसाइट पर जाए और ऑनलाइन अप्लाई कर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।