वित्त मंत्री ने कहा है कि आरबीआई डिजिटल रुपए लाएगा और देश में 5जी नेटवर्क की शुरुआत होगी। देश में सड़क नेटवर्क को बढ़ावा देने के लिए इस साल 25 हजार किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी। सरकार एलआईसी का आईपीओ जल्द लाएगी। वित्त मंत्री ने इस बजट का विकास का बजट करार दिया है। वित्त मंत्री का कहना है अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिए पीएम गति शक्ति योजना का मास्टर प्लान तैयार हो गया है। चुनौतियों के बावजूद अर्थव्यवस्था मजबूत है। सरकार तीन साल में 400 नई बंदेमातरम ट्रेन चलाएगी। बजट में क्लीन एनर्जी और आर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने की बात कही गई है। कृषि विश्वविद्यालयों में नए पाठ्यक्रम शामिल किए जाएंगे। बच्चों की शिक्षा के लिए ई-विद्या योजना की शुरुआत होगी। इसके लिए सरकार 200 नए टीवी चैनल शुरू करेगी।