केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि शत-प्रतिशत व्यस्तता के साथ श्री रामायण यात्रा का पहला दौरा शुरू हुआ। रामायण सर्किट पर अगला दौरा 12 दिसंबर 2021 को है। इसका आरक्षण प्रारंभ किया जा चुका है।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि शत-प्रतिशत व्यस्तता के साथ श्री रामायण यात्रा का पहला दौरा शुरू हुआ। रामायण सर्किट पर अगला दौरा 12 दिसंबर 2021 को है। इसका आरक्षण प्रारंभ किया जा चुका है।
डीलक्स एसी पर्यटक ट्रेन (Deluxe AC tourist train) 7 नवंबर को दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से 16 रातों और 17 दिनों के लिए रवाना हुई, जिसमें 132 पर्यटक सवार थे।
रेल सर्किट अयोध्या, नंदीग्राम, जनकपुर, सीतामढ़ी, काशी, प्रयाग और श्रृंगवेरपुर सहित चित्रकूट के दर्शन कराएगी। यात्रा का सबसे पहला और अहम पड़ाव है अयोध्या श्रीराम की जन्मभूमि, अयोध्या। यात्री पूरी यात्रा में लगभग 7500 किमी की दूरी तय करेंगे।
श्री रामायण यात्रा में यात्रियों की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान दिया जाएगा। इसमें प्रत्येक कोच में सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड, इलेक्ट्रॉनिक लॉकर और सीसीटीवी कैमरे उपलब्ध रहेंगे।
श्री रामायण यात्रा रेल सर्किट को धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहित करने और सुविधा प्रदान करने के लिए भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) द्वारा 'देखो अपना देश' पहल के तहत शुरू किया गया है।
यह पर्यटक ट्रेन कई सुविधाओं से लैस है। इसमें दो रेल डाइनिंग रेस्तरां, एक आधुनिक किचन कार व यात्रियों के लिए फुट मसाजर, लाइब्रेरी, स्वच्छ शौचालय, आदि की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
ट्रेन की दो श्रेणियां हैं- 2AC और 1AC, जिसके लिए यात्रियों को क्रमशः 83,000 रुपये और 1.02 लाख रुपये का भुगतान करना होगा। इस पैकेज की कीमत में स्वादिष्ट शाकाहारी भोजन, बसों द्वारा पर्यटक स्थलों का भ्रमण और एसी होटलों में ठहरने की व्यवस्था भी शामिल है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।