आज से GST की 2 दिनों की बैठक, ये प्रोडक्ट्स हो सकते हैं सस्ते और महंगे

GST Council Meet: जीएसटी काउंसिल की ये 47वीं बैठक बेहद अहम है। करीब छह महीने बाद जीएसटी काउंसिल की बैठक होने जा रही है।

47th GST Council Meet in Chandigarh on 28 june and 29 june
GST की 2 दिनों की बैठक, ये आइटम हो सकते हैं सस्ते और महंगे (Pic: iStock) 

नई दिल्ली। आज चंडीगढ़ में जीएसटी काउंसिल की बैठक (GST Council Meet) होगी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधियों की जीएसटी परिषद की 47वीं बैठक 28 जून से 29 जून को है। बैठक में महंगाई कम करने के फार्मूले पर कुछ अहम निर्णय प्रस्तावित होगें। बैठक में कुछ प्रोडक्ट्स की जीएसटी दरों में बदलाव किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि देश में वस्तु एवं सेवा कर को एक जुलाई 2017 से लागू किया गया था। किन चीजों पर जीएसटी बढ़ सकता है और किन चीजों पर यह कम हो सकता है, जानिए इस खास रिपोर्ट में।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर