नई दिल्ली। एविएशन टर्बाइन फ्यूल (Aviation Turbine Fuel) या जेट ईंधन की कीमत सर्वकालिक उच्च स्तर पर है। हाल ही में नई दिल्ली में एटीएफ की कीमत में 16.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी, जिसके बाद यह 1.41 लाख रुपये प्रति किलोलीटर पर पहुंच गई थी। पिछले 3 महीनों में यह सबसे बड़ी बढ़ोतरी है। कई राज्यों में एटीएफ पर ज्यादा टैक्स कंपनियों के लिए चिंता का विषय है। एयरलाइंस मांग कर रही हैं कि एटीएफ को भी जीएसटी के दायरे में लाया जाए। इसपर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। दिल्ली, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में एटीएफ पर 25 फीसदी वैट वसूला जाता है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।