Exclusive: Coal India के CMD Pramod Agarwal की Renewable Energy और कोयले की डिमांड पर राय

बिजनेस
Updated Dec 01, 2021 | 12:29 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

कोयले की डिमांड और कीमतों को लेकर क्या है आउटलुक, Renewable Energy का कोयले की डिमांड और कंपनी पर कितना असर होगा? देखिए Coal India के CMD प्रमोद अग्रवाल से Exclusive बातचीत

Coal India के CMD Pramod Agarwal की Renewable Energy और कोयले की डिमांड पर राय | Exclusive
Coal India के CMD Pramod Agarwal की Renewable Energy और कोयले की डिमांड पर राय | Exclusive 

देश की बिजली उत्पादन कंपनियों को कोयला सप्लाई करने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी कोल इंडिया के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने ET Now Swadesh के साथ आज Exclusive बातचीत की, जिसमें उन्होंने देशभर में कोयले की आपूर्ति को लेकर अपनी राय दी, बताया कि बारिश में अचानक कोयला मांग बढ़ने लगती है जबकि बारिश के दिनों में खदानों में पानी भर जाता है। इसके अलावा कोयले की डिमांड और कीमतों को लेकर क्या है आउटलुक, Renewable Energy का कोयले की डिमांड और कंपनी पर कितना असर होगा, इन सभी सवालों के जवाब दिए।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर