नई दिल्ली। सरकार अब सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) नेटवर्क के डिस्ट्रीब्यूशन प्लांट पर नए सिरे से एक रणनीति तैयार कर रही है। इसमें इस बात पर विचार किया जा रहा है कि जहां - जहां नेटवर्क पहुंच चुके हैं, उसे कैसे कम समय पर ऑपरेशनलाइज किया जा सके। इसके लिए पेट्रोलियम मंत्रालय (Ministry Of Petroleum) ने एक एक्शन प्लान तैयार कर दिया है। ईटी नाउ स्वदेश को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार साल 2023 तक हर राज्य में कम से कम 1 कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) स्टेशन पहुंचाना चाहती है। हालांकि लद्दाख में यह संभव नहीं हो पाएगा।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।