RBI Digital Currency: सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक ने कईं बार क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) पर चिंता जताई है। सूत्रों के मुताबिक भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) जल्द ही अपनी डिजिटल करेंसी (Digital Currency) लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। आरबीआई की डिजिटल करेंसी सीबीडीसी (CBDC) पायलत तौर पर तीन से छह महीनों में आ सकती है। डिजिटल करेंसी की लॉन्चिंग अलग अलग चरणों में होगी। साथ ही केंद्रीय बैंक ने भारत सरकार से RBI Act 1984 में संशोधन करने का अनुरोध किया है, ताकि डिजिटल करेंसी को भी कानून का हिस्सा बनाया जा सके। मालूम हो कि केंद्र सरकार संसद के शीतकालीन सत्र में 'द क्रिप्टोकरेंसी एंड रेगुलेशन ऑफ ऑफिशियल डिजिटल करेंसी बिल, 2021' पेश करेगी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।