Farm Laws to be Cancelled: आज (Guru Nanak Jayanti 2021) के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बड़ी घोषणा की। पीएम मोदी ने सरकार ने कृषि कानूनों (Farm Laws) को निरस्त करने का ऐलान किया। साथ ही यह भी कहा कि कुछ किसानों के न समझने की वजह से ही यह फैसला लेना पड़ा है। उन्होंने आंदोलनकारियों से घर लौटने की अपील की। किसान संगठों ने फैसले का स्वागत किया है। इस पर विपक्षी पार्टियों की प्रतिक्रिया सामने आई है। साथ ही विशेषज्ञों की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। अमित शाह ने कहा कि सही मायनों में पीएम मोदी ही किसानों के हितैषी हैं। आइए जानते हैं कृषि कानूनों को निरस्त करने पर विशेषज्ञों की क्या राय है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।