Fortis हॉस्पिटल के एमडी और सीईओ आशुतोष रघुवंशी के साथ एक्सक्लूसिव चर्चा

बिजनेस
Updated Dec 20, 2021 | 18:15 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

आशुतोष रघुवंशी ने कहा कोरोना के तीसरी लहर की आशंका खत्म नहीं हुई है, साथ ही बोले हॉस्पिटल Infrastructure पहले से मजबूत हुआ है।

Corona की तीसरी लहर आने वाली है | Dr. Ashutosh Raghuvanshi I Fortis Hospital I Coronavirus
Corona की तीसरी लहर आने वाली है | Dr. Ashutosh Raghuvanshi I Fortis Hospital I Coronavirus 

ET Now Swadesh के साथ आज खास बातचीत के लिए मौजूद हैं Fortis Hospitals के MD & CEO आशुतोष रघुवंशी, स्वदेश के साथ Exclusive चर्चा में आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि Corona की पहली लहर के बाद हमारे हॉस्पिटल में नॉन कोविड मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई, मई महीने तक कोरोना मरीजों की संख्या काफी कम हो गई थी, Fortis Hospitals में कुल 3.5 करोड़ कोरोना के मामले आये, इसके अलावा आशुतोष रघुवंशी ने कहा कि अब देश में एक बार फिर से कोरोना टेस्ट में इजाफा हुआ है, हो सकता है ये कोरोना की तीसरी लहर का संकेत हो।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर